10 हज़ार रुपये की लागत से शुरू करें ये 5 बिज़नेस, होगी बंपर कमाई
आज के समय में हर कोई अच्छा पैसा कमाना चाहता है, इसलिए अधिकतर लोग अपना बिज़नेस करने की सोचते हैं। पर बिजनेस करने का सपना अधिकांश लोगों के लिए केवल सपना ही बनकर रह जाता है क्योंकि उनके पास बिज़नेस करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता।
आज हम आपको 5 ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारे में बताएँगे जिन्हें आप मात्र 10 हज़ार रुपए की लागत से शुरू कर सकते हैं।
1. टिफ़िन सर्विस
आजकल बहुत से स्टूडेंट और नौकरी पेशा लोग अलग-अलग शहरों से अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों में जाते हैं। काम की तलाश में लोगों को एक शहर से दूसरे शहर तो जाना ही पड़ता है। ऐसे में वो अपने परिवार के साथ सबसे ज़्यादा याद घर के खाने को करते हैं। ऐसे में अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं तो आप लोगों की इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। साथ ही आप इसके जरिए कुछ कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है कि इसे आप दस हजार से कम की लागत पर घर से ही शुरू कर सकते हैं।
2.वेडिंग प्लानर
भारत जैसे देश में शादी-पार्टी का आयोजन तो साल भर होता रहता है। शादी के घरों में इतना काम होता है कि अकेले उसे पूरा कर पाना सम्भव नहीं होता। ऐसे में लोग वेंडिंग प्लानर की मदद लेते हैं। यदि आप मेहनती होने के साथ-साथ क्रिएटिव भी हैं तो आपको वेडिंग प्लानिंग से जुड़ा हुआ बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए। इस बिज़नेस में आप एडवांस पेमेंट लेकर किसी भी फंक्शन को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। आज के सोशल मीडिया के इस युग में इस बिज़नेस में काफी उछाल आया है। क्योंकि अब बहुत से लोग अपनी शादी के अवसर को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं और इसके लिए वो अच्छी खासी रकम चुकाने को तैयार होते हैं। इसलिए आप वेडिंग प्लानर का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और लाखों की कमाई कर सकते हैं।
3. फिटनेस इंस्ट्रक्टर
आज की बदलती जीवनशैली में हर कोई अपनी सेहत को लेकर सजग हो रहा है। ऐसे में यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो खुद भी फिट रहते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने में माहिर हैं, तो ये बिज़नेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से घर बैठे लोगों के फिटनेस ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इसमें भारत सरकार भी लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। इसी को देखते हुए देश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा वेलनेस सेंटर खोल रही है। इसे देखकर यह अनुमान लगाना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि भारत में फिटनेस के क्षेत्र में विकास की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। इसमें आपको ज़्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की भी ज़रूरत नहीं है।
4. क्रच सर्विस
दिल्ली मुंबई बेंगलूरु जैसी मेट्रो सिटी में अधिकतर युगल वर्किंग होते हैं। ऐसे में बच्चों की देखभाल करना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे में उन्हें अपने बच्चे के प्लेइंग होम की आवश्यकता पड़ती है जिसे क्रच कहते है, जहाँ बच्चे दिनभर रहे। यदि आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट में बिज़नेसकरना चाहते हैं, तो यह बहुत अच्छा बिजनेस होगा। आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। आपको बस बच्चों की देखभाल अच्छे से करनी होगी। छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आप 5000 से 10,000 रुपये तक का इन्वेस्ट छोटे खिलौने, स्माल चेयर, झूला, टेबल और रूम डेकोरेशन में इत्यादि में खर्च कर सकते हैं। लेकिन आपको इसके लिए अपने लोकल ऑथेरिटी से अनुमति लेनी होगी। जिसके बाद आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
फूलों की खेती
यदि आपके पास पर्याप्त जगह है तो आप फूलों की खेती का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसमें ज्यादा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नही होती है, बीज बोकर आपको गोबर खाद डालना होगा जो बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाता है। इसमें आप महीने के अच्छे खासे रुपये कमा सकते हैं। फूलों की खेती करने के लिए आपको फूल की खेती के बिजनेस के बारे में सारी जानकारी इकट्ठी करनी होगी। मार्केट रिसर्च करने के बाद आप यह देखें कि आप कौन सी लोकेशन पर फूलों की खेती करेंगे। फूलों की खेती के उत्पादन को बढ़ाने के लिए आप खाद के अलावा दूसरे आधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कम लागत में ज़्यादा मुनाफ़ा देने वाला बिज़नेस है।
आप इन 5 बिज़नेस आइडिया की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं। यह बिज़नेस आप केवल 10 हज़ार रुपए की लागत में शुरू कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
Thank You
Call -9082735802
Comments
Post a Comment